शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह के घर में काम करने वाले ने ही की थी चोरी, गिरफ्तार, लाखों के गहने भी बरामद

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update

शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह के घर में काम करने वाले ने ही की थी चोरी, गिरफ्तार, लाखों के गहने भी बरामद

शिवम साहू, SHAHDOL. एमपी के शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमाद्री सिंह के घर में लाखों की चोरी हुई थी। बदमाश राजेंद्रग्राम स्थित उनके घर से चांदी के बर्तन व सोने के जेवर चुरा ले गए थे। इसका पुलिस ने खुलासा कर दिया है। बताया जा रहा है कि हिमाद्री के घर में चोरी किसी और ने नहीं बल्कि उन्हीं के घर में काम करने वाले नौकर रजत रंजन सिंह ने की थी। पुलिस ने रजत को गिरफ्तार कर लिया हैं। 



सोने-चांदी के गहने और महंगे बर्तन हुए गायब



जानकारी के मुताबिक हिमाद्री सिंह के पति नरेन्द्र मरावी ने राजेंद्रग्राम थाने में बताया था की उनके घर पर 7-8 माह पहले सोने व चांदी के जेवरात किसी अज्ञात व्यक्तिने चोरी कर लिए थे। सूचना को गंभीरता से लेते हुए विशेष टीम गठित कर जांच शुरू की गई। साइबर सेल के माध्यम से वैज्ञानिक पद्धिति का सहारा लेते हुए कुछ संदेहियों से पूछताछ की गई। प्रारंभिक पूछताछ के आधार पर सांसद के घर में रहने वाला रजत रंजन सिंह से भी पूछताछ की गई। रजत पिछले 3-4 महीने पूर्व सांसद के घर से काम छोड़कर चला गया था। संदेही रजत को हिरासत में ले कर पूछताछ शुरु की गई। पूछताछ के दौरान उसने चोरी की घटना को स्वीकार कर लिया हैं। आरोपी मदनपुर थाना तेंदूखेड़ा जिला नरसिंहपुर का रहने वाला है।



ये खबर भी पढ़ें...








चोरी किया गया सामान जब्त



पुलिस ने आरोपी के पास से 2 सोने का हार, 2 सोने की चैन, 2 सोने की अंगूठी, एक टाईटन की घड़ी, 1 सोने का लाकेट और कुछ चांदी के जेवर, जिसकी कुल कीमत लगभग 5.50 लाख बताई जा रही हैं।



पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपी को पकड़ा



इस कार्रवाई में एएसपी अनूपपुर अभिषेक राजन समेत कई अफसरों की टीम काम कर रही थी। उन्होंने साइबर सेल की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 


MP News हिमाद्री  घर चोरी करने वाला गिरफ्तार हिमाद्री सिंह घर में चोरी शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह Theft in Himadri Singh house Himadri house thief arrested Shahdol MP Himadri Singh एमपी न्यूज
Advertisment